भुवनेश्वर. राज्य के कई स्थानों पर आज तड़के बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार, केंदुझर में अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से कुल चार लोग मारे गए हैं. इंचल और सपुआ साही में रामपास गांव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसी तरह, पांडुआ इलाके में एक नाबालिग लड़की की मौत हुई है. जालेश्वर लक्ष्मणनाथ क्षेत्र में अपने खेत पर काम करने के दौरान बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बालेश्वरर के भोगराई इलाके में अपने घर में काम करने के दौरान बिजली गिरने से एक महिला की जान चली गई है. 2019-2020 वार्षिक वर्ष (2 फरवरी, 2020 तक) के दौरान, कुल 281 लोग बिजली गिरने से मारे गए थे. इससे पहले के वर्ष में बिजली गिरने से 334 लोग मौत के मुंह में चले गए थे. वर्ष 2017-18 में राज्य में प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम 470 लोगों की जान जाने के साथ पिछले एक दशक के दौरान सबसे बड़ी बिजली की मौत हुई.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …