भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 50,421 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें से आरटीपीसीआर 7086, आंटिजेन 43,232 तथा ट्रूनाट परीक्षणों की संख्या 103 है. अब तक राज्य में 1839854 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
आज खुर्दा जिले में 666 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,428 हो गई है. इसी तरह गंजाम जिले में 207 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18069 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 909, बालेश्वर जिले में 3740 , बरगढ़ जिले में 2210, भद्रक जिले में 2726 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 1828, बौध जिले में 618, कटक जिले में 8594 , देवगढ़ जिले में 208, ढेंकानाल जिले में 1759, गजपति जिले में 2877 व जगतसिंहपुर जिले में 1929 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 3878, झारसुगुड़ा जिले में 1320, कलाहांडी जिले में 1415, कंधमाल जिले में 2225 , केन्द्रापड़ा जिले में 1882, केन्दुझर जिले में 1969 तथा खुर्दा जिले में 15462 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 3625, मालकानगिरि जिले में 2405, मयूरभंज जिले में 3657, नवरंगपुर जिले में 1131 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 3053, नुआपड़ा जिले में 509, पुरी जिले में 3636, रायगड़ा जिले में 4836, संबलपुर जिले में 2906 सोनपुर जिले में 720 तथा सुंदरगढ़ जिले में 4475 मामले सामने आये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
