-
अध्यक्ष पद के लिए लड़ेंगे चुनाव
-
कई प्रत्याशियों में गठजोड़ की जताई आशंका
-
कहा- अध्यक्ष के चुनाव में त्रिकोणीय हो सकता है मुकाबला
कटक – कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर आज पहले दिन सिर्फ एक ही प्रत्याशी ने नामांकन पत्र हासिल किया। आज नामांकन पत्र लेने वाले प्रत्याशी के रूप में पवन भावसिंहका ने चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी ठोंक दिया। बताया जाता है कि आज वह चुनाव समिति के कार्यालय में पहुंचे और वहां से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र हासिल किया। भावसिंहका ने आशंका जताई कि कुछ संभावित या चर्चे में आए प्रत्याशियों के बीच गठबंधन हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया कि अध्यक्ष पद के चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में मैं नामांकन पत्र दाखिल करूंगा और मैदान में डटा रहूंगा। पिछले साल के हालात को देखते हुए पवन ने उम्मीद जताई कि सुरेश शर्मा भी लड़ाई में रहेंगे तथा एक प्रत्याशी कोई और हो सकता है। उन्होंने कहा कि कटक मारवाड़ी समाज की जनता ने साथ देने का भरोसा दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले सत्र में पवन जी ने महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ा था। इस दौरान चुनाव प्रचार नहीं करने के बावजूद उनको 621 मत प्राप्त हुए थे, जबकि निवर्तमान महासचिव रमन बगड़िया को लगभग 1000 मत प्राप्त हुए थे। भावसिंहका ने कहा कि इस दौरान मैं किसी के पास वोट मांगने नहीं गया था, लेकिन इस बार के चुनाव में जनता हमें वोट देने के लिए कह रही है और समाज के विकास के लिए हम जनता के पास भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार के त्रिकोणीय मुकाबले मेंं कांटे की टक्कर के हो सकती है।