-
तीन प्रतिभाओं को किया सम्मानित

प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव ने कल रात में सुनिया उत्सव मनाया. इसके साथ ही गजपति महाराज का राज्याभिषेक अंक 63 हो गया और नये साल 1428 की शुरुआत हुई. कोरोना नियमों का पालन करते हुए राजमहल श्री नहर परिसर में धूमधाम से उत्सव आयोजित किया गया. इस दौरान महाराज को गद्दी पर बैठाकर विधि-विधान के साथ अभिषेक किया गया. राजमहल के कर्मचारी, 16 शासन के ब्राह्मण, स्थानीय लोग, श्री मंदिर के अधिकारीगण ने महाराज को सुनिया उपहार प्रदान किया.

इसके लिए महाराज ने सबके आभार व्यक्त किया. इस मौके पर श्रीमंदिर के बेहरा करण सेवक श्यामसुंदर चाउ पटनायक, श्री मंदिर प्रशासन के पूर्व प्रशासक रवींद्र नाथ मिश्र, गजपति महाराज के लंबे समय से व्यक्तिगत सचिव रहे अमिया कुमार मोहंती को स्वयं गजपति महाराज ने सम्मान पत्र और अंगवस्त्र से सम्मानित किया.

इसके साथ इन तीनों महानुभावों के स्वस्थ रहने की कामना भी की. गौरतलब है श्री मंदिर प्रशासन गजपति महाराज के सभी कार्य में इन तीन विभूति महत्वपूर्ण कार्य लंबे सालों से करते आ रहे हैं. उम्र बढ़ने के साथ इन तीनों महानुभवों का अनुभव अन्य सेवायतों के लिए प्रेरणाकारी है. इसीलिए इन तीनों को गजपति महाराज ने इस पावन मौके पर सम्मानित किया. उत्सव स्थल पर महाराज के राजगुरु देवी प्रसाद राजगुरु, राज ज्योतिषि शिवनारायण जी उपस्थित रहे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
