भुवनेश्वर. भुवनेश्वर मध्य विधायक अनंत नारायण जेना के निजी सुरक्षा अधिकारी की यहां कोरोना से मौत हो गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी. उनकी पहचान कांस्टेबल आशीष महाकुल के रूप में बतायी गयी है. वह भुवनेश्वर रिजर्व के थे. वह 1995 में पुलिस में सातवीं बटालियन में शामिल हुए. उनके परिवार में पत्नी और 2 बेटे हैं. 20 अगस्त को विधायक जेना के साथ-साथ उनके चालक और पीएसओ महाकुल के नमूनों का परीक्षण किया गया था. इसके बाद सभी की रिपोर्ट पाजिटिव पायी गयी. इन तीनों को होम संगरोध की सलाह दी गई थी. 21 अगस्त को महाकुल ने सांस लेने में कठिनाई की शिकायत की. फिर उन्हें हाई-टेक अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर उन्हें आईसीयू में ले जाया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया, क्योंकि उनकी हालत और बिगड़ती गई. अंत में यह योद्धा कोरोना से जंग हार गया. भुवनेश्वर पुलिस ने बहादुर अधिकारी का सम्मान के साथ अंतिम विदायी दी. कमिश्नरेट पुलिस ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …