-
निचले इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज गया
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
महानदी में उफान के कारण कटक के 42 मौजा क्षेत्र में बाढ़ आ गयी है. कटक शहर की कठजोड़ी बस्ती और मुदा बस्ती के प्रभावित होने की खबर है. यहां रहने वाले लोगों को क्षेत्र में जलभराव के कारण सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. कटक के जिलाधिकारी भवानी शंकर चयनी ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहत प्रबंधन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. हीराकुंड बांध के 64 स्लुइस गेटों में से 46 रविवार को खोल दिये गये थे. जलाशय का जलस्तर 630 फीट की पूर्ण क्षमता के विपरीत 627.85 फीट है. अधिकारियों ने बताया कि मुंडाली में 9,79,715 क्यूसेक पानी आया है. खतरे का स्तर 9725 मीटर पर चिह्नित किया गया है. मुंडली में सोमवार तक 10 लाख क्यूसेक पानी आने की उम्मीद है. इस बीच, नारज में 4,84,472 क्यूसेक पानी है. खतरे का स्तर 2642 मीटर पर चिह्नित किया गया है. ऊपरी कैचमेंट में यह 2600 मीटर था और कम कैचमेंट में यह 2420 मीटर पर है.