भुवनेश्वर. हीराकुद बांध में पानी की आवक में कमी से आज ओडिशा में मौजूदा बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार है. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप जेना ने बताया कि बांध में पानी की आवक आज सुबह 4 बजे से कम होने लगी है. उन्होंने कहा कि कटक के मुंडली बैराज में 10 लाख क्यूसेक पानी आने से बाढ़ की आशंका है. छत्तीसगढ़ से लगातार बहुत अधिक प्रवाह के कारण कल तक एक दिन तक बाढ़ की स्थिति बनी रह सकती है.
बालीचंद्रपुर से एक सड़क को छोड़कर जाजपुर जिले के बारी की सभी सड़कें प्रभावित हुई हैं. जिला प्रशासन के साथ बचाव कार्य से संबंधित विभिन्न असाइनमेंट के साथ 17 अधिकारियों को भेजा गया है. राहत सामग्री, पॉलीथिन और फुलाए हुए प्रकाश को भी बारी भेजा जा रहा है. दूसरी ओर, महानदी को छोड़कर राज्य की सभी नदियाँ आज सुबह से खतरे के स्तर से नीचे बह रही थीं. बैतरणी, ब्राह्मणी नदी में जलस्तर फिर से बढ़ गया है. जेना ने बताया कि बाढ़ की स्थिति में सुधार के बाद फसल, घरों को पहुंचे नुकसान और अन्य नुकसान का आकलन किया जाएगा.