-
आठ लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए
भुवनेश्वर. ओडिशा में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. यह जानकारी विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप कुमार जेना ने दी. उन्होंने कहा कि दीवार गिरने और डूबने से 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बाढ़ से संबंधित घटनाओं में पांच पशुओं की मौत हो गई है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आठ लाख लोग और तीन लाख से अधिक पशु प्रभावित हुए हैं. 2-3 लाख हेक्टेयर खेत जलमग्न हो गए हैं. 8,000 घरों को नुकसान पहुंचा है. बाद में एक विस्तृत क्षति का आकलन किया जाएगा. भद्रक जिले में लगभग 610 गाँव प्रभावित हुए हैं, जहाँ 4,000 से अधिक लोगों को आश्रय स्थलों तक पहुंचाया गया है. ब्राह्मणी और बैतरणी नदियों में बाढ़ के कारण जाजपुर जिले में 560 गाँव प्रभावित हुए हैं और 50,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है. जाजपुर जिले में तटबंधों में 26 दरारों की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि हम जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा और पुरी सहित कई जिलों में भारी जल प्रवाह के बाद संभावित बाढ़ की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और अग्निशमन सेवा दल को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है.