-
इक्के-दुक्के चले वाहन, जारी थी चेकिंग
-
बेवजह घूमने वालों का कटा चालान

शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में शनिवार को सप्ताहिक शटडाउन के दौरान सभी दुकानें बंद देखी गईं एवं सड़कों पर कुछ वाहनों को दौड़ते हुए देखा गया. हालांकि बेवजह घूमने वाले लोगों पर प्रशासन ने शक्ति करते हुए चालान भी काटा. गौरतलब है कि कोरोना जैसी महामारी अत्यधिक मात्रा में फैलने के कारण ओडिशा के कुछ जिलों में सप्ताहिक शटडाउन की व्यवस्था की गई है, जिसमें शनिवार को कटक में शटडाउन के दौरान प्रायः सभी दुकानें बंद देखी गईं एवं सड़कों पर कुछ वाहनों का ही आवागमन होता रहा. प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी. वहीं कुछ स्थानों पर देखा गया कि प्रशासन के कुछ सिपाही मोबाइल देखने में व्यस्त रहे और लोगों का सड़कों पर आराम से आना जाना लगा रहा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
