-
कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 97,920 हुई
भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में रिकार्ड 3252 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गयी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की सख्या बढ़कर 97,920 हो गई है. राज्य में वर्तमान में 67826 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 29571 है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 3252 नये मामलों में से 1987 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि 1265 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं. सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले में सर्वाधिक से 762 नये मामले सामने आये हैं. रायगड़ा जिले से 450, गंजाम जिले में 169 मामले सामने आये हैं. अनुगूल जिले से 11 , बालेश्वर जिले से 78, बरगढ़ जिले से 146, भद्रक जिले से 76, बलांगीर जिले से 65, बौध जिले से 38 तथा कटक जिले से 323 नये मामले सामने आये हैं. इसी तरह देवगढ़ जिले से सात, ढेंकानाल जिले से 94, गजपति जिले से 20 , जगतसिंहपुर जिले से 36, जाजपुर जिले से 83, झारसुगुड़ा जिले से 55, कलाहांडी जिले से दो, कंधमाल जिले से 26, केन्द्रापड़ा जिले से 77, केन्दुझर जिले से 50 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट जिले से 25, मालकानगिरि जिले से 21, मयूरभंज जिले से 123, नवरंगपुर जिले से 41, नयागढ़ जिले से 120 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. नुआपड़ा जिले से 25, पुरी जिले से 135, रायगड़ा जिले से 450, संबलपुर जिले से 63, सोनपुर से 38 तथा सुंदरगढ़ जिले से 94 नये मामले सामने आये हैं.
गत 24 घंटों में राज्य में 58813 नमूनों की परीक्षण
राज्य में गत 24 घंटों में 58,813 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें से आरटीपीसीआर 8768, आंटिजेन 50013 तथा ट्रूनाट परीक्षणों की संख्या 122 है. अब तक राज्य में 16,70,910 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
राज्य़ के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या
आज गंजाम जिले में आज 169 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,456 हो गई है. गंजाम जिला इस सूची में आज भी सबसे ऊपर है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज तक अनुगूल जिले में 812, बालेश्वर जिले में 3459, बरगढ़ जिले में 1943, भद्रक जिले में 2545 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 1751, बौध जिले में 600, कटक जिले में 7709, देवगढ़ जिले में 202, ढेंकानाल जिले में 1511 , गजपति जिले में 2832 व जगतसिंहपुर जिले में 1703 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 3652, झारसुगुड़ा जिले में 1131, कलाहांडी जिले में 1230, कंधमाल जिले में 2126, केन्द्रापड़ा जिले में 1582, केन्दुझर जिले में 1765 तथा खुर्दा जिले में 15462 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 3239, मालकानगिरि जिले में 2244, मयूरभंज जिले में 3078 , नवरंगपुर जिले में 1029, कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 2866, नुआपड़ा जिले में 407, पुरी जिले में 3336 , रायगड़ा जिले में 4665, संबलपुर जिले में 2643 सोनपुर जिले में 633 तथा सुंदरगढ़ जिले में 4309 मामले सामने आये हैं.