भुवनेश्वर. राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर होने के कारण उसका मुकाबला करने तथा इसकी निगरानी कर उचित कार्रवाई करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह वरिष्ठ अधिकारियों को छह बाढ़ प्रभावित जिलों की जिम्मेदारी दी है. राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हेमंत शर्मा को केन्द्रापड़ा, डीके सिंह को कटक जिले की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह विशाल देव को बालेश्वर तथा विष्णुपद सेठी को भद्रक जिले की जिम्मेदारी दी गई है. वीवी यादव को जाजपुर व सत्यव्रत साहू को जगतसिंहपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश के अनुसार इन अधिकारियों को उपरोक्त जिलों की जिम्मेदारी दी गई है.
Home / Odisha / बाढ़ अपडेट – स्थिति की निगरानी के लिए छह वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी
Check Also
ओडिशा में धान खरीद लक्ष्य बढ़ाकर 77 लाख मीट्रिक टन हुआ
मंत्री समूह की बैठक में खरीफ धान की खरीद पर हुई चर्चा अब तक लगभग …