-
जिलाधिकारी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
-
कई गांवों का संपर्क कट, सड़कें हुईं जलमग्न
भुवनेश्वर. खुर्दा ब्लॉक अंतर्गत 10 गाँव महानदी नदी के बाढ़ की चपेट में आये हैं. इसका संपर्क कट गया है. कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, क्योंकि बाढ़ का पानी सड़कों से 4-5 फीट ऊपर बह रहा है. खुर्दा के जिला कलेक्टर सनत कुमार मोहंती ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों को आश्रय घरों में स्थानांतरित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हमने स्थानीय लोगों से आश्रय घरों में शिफ्ट होने की अपील की है. पानी के कम हो जाने पर उन्हें अपने घरों में जाने की अनुमति दी जाएगी. सभी व्यवस्थाएं चल रही हैं. आश्रय घरों में पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. भोगराई ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 30 गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. सुवर्णरेखा नदी में उफान है. इस नदी का स्लूइस गेट खोल दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि नचिन्दा पंचायत के तहत उलुडा गांव में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. स्थिति की जानकारी लेने के लिए जिला जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.