भुवनेश्वर. आगामी एक सितंबर से छह सितंबर तक जेईई मेन परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए राज्य सरकार निःशुल्क परिवहन व रहने की व्यवस्था उपलब्ध करायेगी. राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने शुक्रवार देर शाम पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के लगभग 37 हजार छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में बैठने वाले हैं. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश के अनुसार राज्य सरकार इन छात्र-छात्राओं के परिवहन व रहने की व्यवस्था करेगी. उन्होंने कहा कि छात्रों को आवाजाही पर किसी प्रकार की रोक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राएं नोडल आईटीआई के प्रिंसपालों को आगामी 31 अगस्त तक सूचना दें, ताकि उनकी परिवहन व अन्य व्यवस्था की जा सकेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
