-
एक भक्त ने मंदिर को 1,920 किलोग्राम चांदी दान करने के लिए रुचि दिखायी
-
छह प्रमुख दरवाजों पर चढ़ायी जायेगी चांदी की परत
प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
पुरीधाम स्थित महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के मंदिर के पट अब नये रूप में दिखेंगे. इसको चांदी की मदद से और सुसज्जित किया जायेगा. चांदी के साथ पवित्र मंदिर के द्वार को कोट करने की योजना चल रही है. खबर के अनुसार एक भक्त ने इस संबंध में श्रीमंदिर को 1,920 किलोग्राम चांदी दान करने के लिए रुचि जतायी है.
श्रीमंदिर के पूर्व स्थित सिंहद्वार, पश्चिम द्वार, उत्तर द्वार और दक्षिणद्वार तथा श्रीमंदिर परिसर स्थित जय-विजय द्वार और कलाहाट द्वार सिल्वर-प्लेटेड होंगे, जो मंदिर को एक नया रूप देंगे. यह जानकारी श्रीमंदिर प्रबंध समिति के सदस्य माधव महापात्र ने दी. श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रशासक (विकास), अजय कुमार जेना ने बताया कि एक भक्त ने चांदी दान करने के लिए रुचि दिखाई है. चांदी को द्वार पर चढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव लाया गया है. इस पर चर्चा हुई है. आगे होने वाली बैठक में इसका पारित करने के बाद ही काम आगे बढ़ेगा.
जेना ने कहा कि पहले चरण में श्रीमंदिर परिसर स्थित दो जय-विजय और कलाहाट द्वार के साथ सिंहद्वार के दरवाजों पर चांदी की परत चढ़ेगी और डिजाइन को अब अंतिम रूप दिया जाएगा. दूसरे चरण में अन्य द्वारों के दरवाजों को जरूरत के हिसाब से बदलकर चांदी की परत चढ़ायी जायेगी.