भुवनेश्वर. नंदनकानन चिड़ियाघर में आज एक पीले एनाकोंडा की मौत हो गई. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में नंदनकानन में पांच एनाकोंडा बचे हैं. मृतक एनाकोंडा का पोस्टमार्टम किया जाएगा. अक्टूबर 2019 में आठ एनाकोंडा को मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट एंड सेंटर फॉर हेरपेटोलॉजी से नंदनकानन में लाया गया था.
Check Also
केंद्रीय बजट से रीयल एस्टेट सेक्टर को नीतिगत सुधारों की आस
किफायती आवास क्षेत्र को बढ़ावा देने की उम्मीद किफायती आवास की परिभाषा को यूनिट की …