झारसुगुड़ा. औद्योगिक शहर झारसुगुड़ा में सात दिवसीय शटडाउन 30 अगस्त से लागू होगा. जिला प्रशासन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. कस्बे में पिछले एक सप्ताह में कोविद-19 संक्रमण के मामलों में तेजी के कारण यह कदम आया है. जानकारी के अनुसार, पिछले सात दिनों में झारसुगुड़ा में 180 कोरोनो वायरस मामलों का पता चला है. क्षेत्र में कोविद-19 की पाजिटिव की दर बढ़ रही है. इसलिए संक्रमण को रोने के लिए जिला प्रशासन ने शटडाउन करने का फैसला लिया है. इस दौरान आवश्यक दुकानों और सेवाओं के अलावा अन्य सभी गतिविधियों को पांच सितंबर तक की अवधि के दौरान शहर में अनुमति नहीं दी जाएगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
