-
संगरोध केंद्रों 2241 तथा 1441 स्थानीय संक्रमित हुए
भुवनेश्वर. ओडिशा में आज कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ दिया है. 3682 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. संगरोध केंद्रों से 2241 पाजिटिव पाये गये तथा 1441 स्थानीय संक्रमित हुए हैं. राज्य में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 94,668 हो चुकी है. इनमें से 65,323 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 28,836 मामले सक्रिय हैं. नये मामलों में अनुगूल में 56, बालेश्वर में 87, बरगढ़ में 152, भद्रक में 51, बलांगीर में 68, बौध में 14, कटक में 369, देवगढ़ में 12, ढेंकानाल में 61, गजपति में 48, गंजाम में 174, जगतसिंहपुर में 44, जाजपुर में 88, झारसुगुड़ा में 43, कलाहांडी में 41, कंधमाल में 36, केंद्रापड़ा में 44, केंदुझर में 59, खुर्दा में 775, कोरापुट में 140, मालकानगिरि में 86, मयूरभंज में 272, नवरंगपुर में 38, नयागढ़ में 109, नुआपड़ा में 23, पुरी में 115, रायगड़ा में 495, संबलपुर में 128, सोनपुर में 27, सुंदरगढ़ में 27 लोग पाजिटिव पाये गये हैं.