जाजपुर. जाजपुर जिले के दशरथपुर ब्लॉक के दत्तपुर गांव में आज एक मगरमच्छ घुस गया. दत्तपुर बैतरणी नदी के तट पर स्थित है. भारी बारिश के कारण यह नदी उफान है. इसमें वह बह कर गांव में आ गया था. मगरमच्छ के गांव में घुसने से लोगों में दहशत फैल गयी है. इस इलाके में जलजमाव है. स्थिति गंभीर है और बिगड़ने की आशंका है, क्योंकि बैतरणी नदी में लगातार जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. क्षेत्र के अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
