कटक. कटक जिले में एक और कोविद अस्पताल ने काम शुरु कर दिया है। कटक में अश्विनी कोविद अस्पताल के बाद एक और कोविद अस्पताल सदगुरु अस्पताल ने काम शुरु किया है। इसमें 150 बेड हैं। कटक जिले के जिलाधिकारी भवानी शंकर चइनी ने यह जानकारी दी।

राम, अली, रसखान और कबीर को बताया सामाजिक समरसता की नींव नेताओं के दलबदल से …