कटक. कटक जिले में एक और कोविद अस्पताल ने काम शुरु कर दिया है। कटक में अश्विनी कोविद अस्पताल के बाद एक और कोविद अस्पताल सदगुरु अस्पताल ने काम शुरु किया है। इसमें 150 बेड हैं। कटक जिले के जिलाधिकारी भवानी शंकर चइनी ने यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को नई दिल्ली में मीडिया-पार्टिसिपेशन्स के अध्यक्ष …