कटक. कटक जिले में एक और कोविद अस्पताल ने काम शुरु कर दिया है। कटक में अश्विनी कोविद अस्पताल के बाद एक और कोविद अस्पताल सदगुरु अस्पताल ने काम शुरु किया है। इसमें 150 बेड हैं। कटक जिले के जिलाधिकारी भवानी शंकर चइनी ने यह जानकारी दी।
Check Also
ओडिशा राज्य संग्रहालय रात 9 बजे तक रहेगा खुला
भुवनेश्वर। ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने वाले अप्रवासी भारतीयों की सुविधा के …