-
नवीन सरकार में नहीं है भ्रष्ट अफसरों के लिए जगह
-
एक साल में 60 अधिकारियों की हो चुकी है छुट्टी
-
17 अधिकारियों को जबरन रिटायरमेंट लेटर तो, 22 अधिकारियों की हो चुकी है पेंशन बंद
शेषनाथ राय, भुवनेश्वर
सरकारी नौकरी कर रहे हैं और घुस लेने या भष्टाचार करने की आदत है तो सावधान हो जाइए! वरना आपकी नौकरी से छुट्टी होनी तय है, क्योंकि प्रदेश भर में अब 5-टी का अस्त्र घूम रहा है और नीति, नैतिकता एवं ईमदारी भूलने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई जारी है. इसी के तहत एक साल के अन्दर 60 अधिकारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. इसमें से 17 अधिकारियों को जबरन रिटायरमेंट पत्र पकड़ा दिया गया है. इसके अलावा 22 अधिकारियों की पेंशन बंद कर दी गई है.
कोरापुट जिले के पूर्व कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार मोहंती को जबरन रिटायरमेंट देने के बाद एक बार फिर सरकारी कर्मचारी एवं बाबुओं में हड़कंप मच गया है. दो जुलाई को सतर्कता विभाग के हाथों प्रदीप पकड़े गए थे. उपनिदेशक स्तर के इस अधिकारी के पास से सतर्कता विभाग ने 11 लाख रुपये कैस जब्त किया था. इस राशि का हिसाब प्रदीप नहीं दे पाए थे. इसके बाद कोरापुट एवं भुवनेश्वर आवास के ऊपर भी छापामारी की गई थी. भ्रष्टाचार प्रमाणित होने के बाद उन्हें जबरन रिटायर का पत्र मुख्यमंत्री ने पकड़ा दिया है. उनके खिलाफ हुई कार्रवाई पर जिले के किसानों ने खुशी जाहिर की है.
जानकारी के मुताबिक, एक साल में 99 बाबू के ऊपर फाइव-टी अस्त्र चला है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टलरेन्स सरकार अपना रही है. 2000 से ओडिशा में शासन की बागडोर सम्भालने के बाद से ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस नीति के तहत काम कर रहे हैं. नैतिकता एवं ईमानदारी के खिलाफ जाकर जो भी काम कर रहा है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. 2019 अगस्त इस साल अगस्त महीने के बीच भ्रष्टाचार एवं नैतिकता का उल्लंघन करने के आरोप में 60 अधिकारियों को नौकरी से बहिष्कृत कर दिया गया है. 17 लोगों को जबरन रिटारयमेंट लेटर पकड़ा दिया गया है. 22 अधिकारियों की रिटायरमेंट के बाद पेंशन को बंद कर दिया गया है.
प्रदेश में जहां पहले छोटे अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार के जाल में फंसते थे, मगर कुछ महीने से बड़े अधिकारी फाइव-टी के जाल में फंस रहे हैं. आईएएस अधिकारी विजय केतन उपाध्याय को भ्रष्टाचारके आरोप में सरकार ने निलंबित किया था. हाल ही में चिलिका डीएएफओ एवं राजस्व विभाग के अतिरिक्त सचिव को सतर्कता विभाग ने गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी तरफ बहिष्कृत होने वाले अधिकारियों के बीच 5 से अधिक इंजीनियर, प्रधान शिक्षक, राजस्व निरीक्षक, पंचायत कार्यकारी अधिकारी शामिल हैं.