-
विधायक ने इन आरोपों को निराधार बताया
भुवनेश्वर. बीजू जनता दल के विधायक प्रशांत जगदेव विवादों में घिर गये हैं. चिलिका विकास प्राधिकरण (सीडीए) के साथ काम करने वाले एक जूनियर इंजीनियर जगबंधु साहू ने जगदेव के खिलाफ कथित दुर्व्यवहार के लिए शिकायत दर्ज की है. सीडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को लिखित शिकायत के अनुसार, जगदेव ने 15 अगस्त की रात को उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे स्थानीय गुंडों को मौके पर बुलाकर पिटाई करने की धमकी दी. साहू ने आगे लिखा है कि 15 अगस्त की रात को जगदेव और उनके परिवार के साथ बानपुर के बीडीओ और उनके पति सीडीए में साइंटिस्ट हॉस्टल पहुंचे. उनके आगमन पर छात्रावास के कार्यवाहक और मैंने उन्हें रातभर रहने के लिए कमरे (203, 204, 205) की पेशकश की. हालांकि एक छोटे मामले पर नाराजगी दिखाते हुए जगदेव ने मुझे रोक लिया और चिल्लाया. साहू ने यहां तक आरोप लगाया कि विधायक ने उस रात कमरा नंबर-204 में रात्रि 2:30 बजे तक शराब का सेवन किया. जगदेव यह कहकर क्रोधित हो गये कि मैं उसकी कॉल क्यों नहीं उठा रहा हूं. फिर उसने मुझ पर चिल्लाया और मुझे जगह छोड़ने के लिए कहा. हालांकि, मीडिया को दिये गये बयान में विधायक ने इन आरोपों को निराधार बताया है. जगदेव ने कहा मैं उस रात हॉस्टल में था, लेकिन मैं किसी भी दुर्व्यवहार से अनभिज्ञ हूं.