प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पौधरोपण कार्यक्रम पुरी में किया गया. पुरी महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति महापात्र के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में चौधरी मनश्विनी दास, चंद्ररेखा कर, जयंती पटनायक, मीनालता मोहंती, स्मिता अंजलि पति, बसंती बारीक, आरती मिश्र, सुजीता आचार्य प्रमुख उपस्थित रहीं. पौरोपण करने के साथ वाजपेयी जी के कार्यकाल के समय किये गये विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी.