बालेश्वर . बालेश्वर के सहदेवखुंटा बस अड्डे से सोमवार देर रात 1.3 करोड़ रुपये से अधिक के मूल्य के ब्राउन शूगर बरामद किया गया है. यह ब्राउन शूगर एक कार के जरिये जा रहा था तभी ओडिशा पुलिस के क्राइम ब्रांच के विशेष टास्क फोर्स की टीम ने इसे बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एसके रियाजुद्दिन नामक आरोपित को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें किसी सूत्र से ब्राउन शूगर तस्करी होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. इसी सूचना के आधार पर टीम ने उस कार की तलाशी ली तथा वहां से 1.32 किलो का ब्राउन शूगर बरामद किया गया.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …