Home / Odisha / लगातार बारिश के कारण राज्य के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति

लगातार बारिश के कारण राज्य के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति

  •  विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ मुख्य सचिव ने की समीक्षा

भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण राज्य के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसी क्रम में राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने सोमवार को राज्य के दस जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. इस बैठक में मालकानगिरि, जाजपुर, ढेंकानाल, बौध, देवगढ़, केन्द्रापड़ा, बरगढ़, सोनपुर, भद्रक जिले के जिलाधिकारी उपस्थित थे. इन्हीं जिलों में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड किया गया है. इस बैठक में मुख्य सचिव ने सभी जिलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा समस्त प्रकार तैयारी रखने के लिए जिलाधिकारियों से कहा. बैठक के बाद इस बारे में जानकारी देते हुए त्रिपाठी ने कहा कि मालकानगिरि जिले में गत तीन दिनों में 463.2 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है. इस कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है. बैठक में सभी जिलाधिकारियों से आवश्यक तैयारी रखने के लिए निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों से बारिश के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट एसआरसी को देने के लिए कहा गया है.

बारिश व बाढ़ को लेकर हुए नुकसान को लेकर मांगा गया है रिपोर्ट – मंत्री
भुवनेश्वर. कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति के कारण हुए नुकसान के संबंध में जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगा गया है. रिपोर्ट आने के बाद कहां कितना नुकसान हुआ है उसके बारे में पता चल पायेगा. फसलों को हुए नुकसान के बारे में भी रिपोर्ट मांगा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आवश्यकीय कदम उठाये जाएंगे. राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री सुदाम मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी.

Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रपति मुर्मू ने किया प्रकृति संरक्षण के लिए एकजुट प्रयासों का आह्वान

कहा-भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन से मिली आंतरिक शांति : राष्ट्रपति पुरी। चार दिवसीय दौरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *