
बालेश्वर – जाजपुर वीएलडब्लू स्मितारानी विश्वाल की मृत्यु को लेकर बालेश्वर भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से आज जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महिला मोर्चा की राज्य सचिव शोभना महांती उपस्थित थीं। इस दौरान एक सरकारी महिला कर्मचारी की जिस तरह मृत्यु हुई है एवं सरकार की चुप्पी को लेकर महिला मोर्चा की तरफ से सवाल उठाए गए। सरकार के मो सरकार, 5 टी कार्यक्रम एवं गांव को कामो एवं मां को सम्मान के नारे को लेकर महिला मोर्चा के सदस्यों ने सवाल किया। इसके साथ ही राज्य महिला आयोग और जाजपुर पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई पर भी भाजपा महिला मोर्चा ने अंगुली उठाई है। इस घटना की जांच सीबीआई से कराकर दोषियों के नाम तुरंत सार्वजनिक करने की मांग भी की गई। इस बाबत में बालेश्वर जिलाधिकारी के जरिए राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
