भुवनेश्वर. गंजाम जिले के कोविद अस्पताल में अभी तक 57 बच्चों ने जन्म लिया है. माताएं कोरोना संक्रमित होने के बावजूद नवजात बच्चे निरोग हैं. उनके पास कोरोना के लक्षण नहीं हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उल्लेखनीय है कि ब्रह्मपुर में सेरोलोजिकल सर्वे समाप्त हो गया है. वर्तमान में यह कटक जिले के बडंबा, नरसिंहपुर में यह सर्वे का कार्य चल रहा है. इसके बाद कटक, गजपति व राउरकेला में सेरोलाजिकल सर्वे किया जाएगा. आरएमआरसी के निदेशिका डा संघमित्रा पति ने यह जानकारी दी. यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में डा पति ने कहा कि ब्रह्मपुर में सेरोलाजिकल सर्वे के समय 2830 लोगों का सैंपल लिया गया था. इसमें से 31 प्रतिशत लोगों में एंटी बाडी विकसित हो चुका है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …