Home / Odisha / 14 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस पदक

14 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस पदक

भुवनेश्वर. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व शुक्रवार को पुलिस पदकों की घोषणा की गई है. ओडिशा से 14 पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों को पुलिस पदक के लिए मनोनीत किया गया है. इन 14 में से दो लोगों को राष्ट्पति पुलिस पदक तथा 12 को उल्लेखनीय सेवा के लिए पुलिस सेवा पदक प्रदान किया जाएगा. सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों की सूची गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई है. जिन दोनों को राष्ट्रपति सेवा पदक के लिए ओडिशा से मनोनीत किया गया है कि वे हैं- के वेनुगोपाल आचार्य (डीएसपी, विजिलेंस, भुवनेश्वर) व विरंची नारायण साहू (कांस्टेबल, बीजू पटनायक पुलिस अकादमी, भुवनेश्वर).  इसी तरह पुलिस पदक में सम्मानित होने के लिए जिनको मनोनीत किया गया है, उनमें  अभिराम कर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विजिलेंस, कटक), तापस रंजन महापात्र (सहकारी कमांडेट, एसओजी, भुवनेश्वर), अनिल कुमार मिश्र, (एसीपी, भुवनेश्वर), अनुपमा महापात्र (डीएसपी इन्चार्ज, विजिलेंस, भुवनेश्वर), राज किशोर पाइकराय (अतिरिक्त डीसीपी, भुवनेश्वर), अजय कुमार दास (इंस्पेक्टर, यूपीडी, कटक), अतुल कृष्णा दास (आईपी विशेष इंटेलिजेन्स विंग), सरोज पटेल (इंस्पेक्टर, बरगढ़), किशोर चंद्र बलवंतराय (सुबेदार, पंचम आईआर बटालियन, बौध), रथ लाक्रा (ओएसएपी, चौथी बटालियन, राउरकेला), मोहम्मद फजल उमर (एपीआर, हबिलदार, विजिलेंस, कोरापुट शामिल हैं.

 

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *