भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 42761 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अब तक राज्य में 806726 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. आज गंजाम जिले में आज 280 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14122 हो गई है. गंजाम जिला इस सूची में आज भी सबसे ऊपर है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 466, बालेश्वर जिले में 1684 , बरगढ़ जिले में 764 , भद्रक जिले में 1300 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 788, बौध जिले में 257, कटक जिले में 3629, देवगढ़ जिले में 121, ढेंकानाल जिले में 796, गजपति जिले में 2212 व जगतसिंहपुर जिले में 1010 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 1831, झारसुगुड़ा जिले में 492, कलाहांडी जिले में 671, कंधमाल जिले में 1201, केन्द्रापड़ा जिले में 788, केन्दुझर जिले में 1120 तथा खुर्दा जिले में 7784 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 1580, मालकानगिरि जिले में 1083, मयूरभंज जिले में 1154, नवरंगपुर जिले में 454, कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 1334, नुआपड़ा जिले में 233, पुरी जिले में 1555, रायगड़ा जिले में 1804, संबलपुर जिले में 1328, सोनपुर जिले में 274 तथा सुंदरगढ़ जिले में 2805 मामले सामने आये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
