-
यूपीएमएस, कटक शाखा ने संस्थापक कोषाध्यक्ष को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

कटक. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा ने अपने संस्थापक कोषाध्यक्ष दानवीर राधेश्याम अग्रवाल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके गुणों की बखान की तथा कहा कि उनका योगदान लोगों को समाज सेवा के क्षेत्र में मार्गदर्शन करता रहेगा. राधेश्याम अग्रवाल का निधन 59 साल की उम्र में हो गया है. यूपीएमएस, कटक शाखा की उन्नति में उनका सहयोग भुलाया नहीं जा सकता है. आज उनके निधन से कटक शाखा में हुए इस रिक्त स्थान की भरपाई नहीं हो सकती. ऐसे मृदुभाषी, परोपकारी, धर्मपरायण, गोभक्त भाई राधेश्याम जी अग्रवाल के आकस्मिक प्रयाण से सम्मेलन को एक अप्रतिम और अतुलनीय क्षति पहुँची है.

सम्मेलन ने अपने एक सहृदय, शुभचिंतक, प्रेरणास्रोत को खो दिया है. उन्हीं की स्मृति में एक श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के पदाधिकारियों, उपस्थित सदस्यों एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रभु श्रीहरि के चरणों में करबद्ध विनती कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में आश्रय देकर मोक्ष प्रदान करें.

इस सभा में सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष सूर्यकांत सांगनेरिया, अध्यक्ष सुरेश कमानी, महासचिव दिनेश जोशी, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, वरिष्ठ सलाहकार मोहनलाल सिंघी, विजय अग्रवाल, निर्मल पूर्वा समेत कटक मारवाड़ी समाज के सचिव हेमंत अग्रवाल, विशिष्ट समाजसेवी सम्पत्ति मोड़ा, महिला समाज की संध्या अग्रवाल, संतोषी चौधरी, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की रमा बजाज, श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी पवन चौधरी, नंदगांव वृद्ध गौ आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष नथमल चनानी, अध्यक्ष कमल सिकरिया, पदम भावसिंका, अन्नपूर्णा गौशाला के नन्दकिशोर जोशी, बाबा खाटु श्याम मन्दिर ट्रस्ट के पवन तायल, टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के हनुमान मल सिंघी तथा अन्य अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी, अनेक गणमान्य महानुभावों, उपस्थित सज्जनों ने उपस्थित होकर राधेश्याम अग्रवाल की पुण्यात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके शोकाकुल परिवार से उनके पुत्र सुमित एवं भाई लक्ष्मी नारायण भी उपस्थित थे, जिन्हें सम्मेलन ने एक स्मृति पत्र, प्रदान कर शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
