भुवनेश्वर. आगामी 9 से 15 सितंबर तक ओजेईई प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. तनकीनी प्रशिक्षण निर्देशालय की ओर से 16 जिलों में स्थित सरकारी पालिटेकनिक व आईटीआई के प्रिंसिपलों को पत्र लिखा गया है. ओजेईई के टीसीएस के अधिकारी इन कालेजों का दौरा कर ओजेईई के परीक्षा केन्द्र का चयन करेंगे. इसमें सहयोग देने के लिए इन कालेजों को प्रिसिंपालों को पत्र में अनुरोध किया गया है.
Check Also
ओडिशा में धान खरीद लक्ष्य बढ़ाकर 77 लाख मीट्रिक टन हुआ
मंत्री समूह की बैठक में खरीफ धान की खरीद पर हुई चर्चा अब तक लगभग …