-
सभी जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षकों को गृह विभाग का पत्र
भुवनेश्वर. कोरोना के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह को सामान्य तौर पर मनाया जाएगा. इस बार स्वतंत्रता दिवस के समारोह में परेड या मार्च पास्ट का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसमें आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा. इसमें एक या दो पुलिस कंटिजेंट शामिल होंगे. सुबह 9 बजे के बाद ध्वजारोहण किया जाएगा. केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, इन समारोह को यथासंभव कम लोगों में मनाने के लिए निर्णय किया या है. राज्य के गृह विभाग द्वारा पत्र लिखकर विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षकों को अवगत कराया गया है. इसमें केवल 50 से 75 लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. इनमें 15 से 20 कोरोना योद्धा शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में डाक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मियों को बुलाकर उनकी सेवा को स्वीकृति देने के लिए सलाह दी गई है. समारोह में शामिल होने वाले लोग सामाजिक दूरी रखेंगे तथा मास्क पहनेंगे. प्रवेश पथ पर सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी.