-
कहा- राष्ट्रहित शहीद एवं शहीदों के परिवार का सम्मान प्रथम प्राथमिकता
-
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा एवं ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने दी बधाई

कटक. कल्पना पटनायक सैल्यूट तिरंगा कटक जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनी हैं. सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रीय संगठन सदैव पूरे भारतवर्ष में देशहित, शहीद एवं शहीदों के परिवार के सम्मान में सेवा करता आ रहा है. साथ ही राष्ट्रहित के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किया है. सैल्यूट तिरंगा द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम से प्रभावित हो कटक हाईकोर्ट की अधिवक्ता एवं कटक जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष कल्पना पटनायक समय-समय पर सेवा कार्य एक वर्ष से करती आ रही थीं.

उनके सेवा कार्य को देखते हुए ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा एवं प्रदेश महासचिव कमल कुमार सिकारिया ने कल्पना पटनायक के निवास स्थान पर जाकर सम्मानित करते हुए कटक जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पद की घोषणा की. कल्पना ने कहा कि सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रीय संगठन से जुड़कर गर्व महसूस कर रही हूं और जल्द ही अपनी टीम बनाकर राष्ट्रहित के लिए काम करूंगी. इसकी जानकारी सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा को दे दी गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
