संबलपुर। संबलपुर सचेतन नागरिक परिषद ने हैदराबाद दुष्कर्म एवं हत्या प्रकरण के विरोध में कैंडल शोभायात्रा निकाली। बुधवार की शाम परिषद के दर्जनों सदस्य गोलबाजार चौक पर जमा हुए और कैंडल शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक डा. रासेश्वरी पाणिग्राही, परिषद के महासचिव रांगेय षडंगी एवं उपाध्यक्ष अरविंद नायक समेत शहर के अनेकों लोग शामिल हुए।
Check Also
भक्त कवि मधुसूदन राव को मुख्यमंत्री ने किया स्मरण
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने भक्तकवि मधुसूदन राव को जयंती के अवसर पर स्मरण …