-
जांच में जुटी पुलिस
संबलपुर। सासन थाना अंतर्गत परधियापाली में संचालित एक अवैध क्रसर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम ज्ञानदेव साहू बताया गया है तथा वह परधियापाली निवासी भवानी शंकर साहू का पुत्र था। मामले की खबर पाकर सासन पुलिस क्रसर पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। सासन पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार परधियापाली में पिछले कुछ वर्षो से यह अवैध क्रसर चलाया जा रहा है। पत्थर तोड़ने हेतु रोजाना वहां पर जिलेटिन विस्फोट किया जाता है। मसलन पत्थर का बड़ा-बड़ा टुकड़ा अक्सर आसपास के गांवों में गिरता रहा है। गांव के लोगों में इसे लेकर भय का माहौल है। उन्होंने कई बार इस सिलसिले में पुलिस एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचना दिया। इसके बावजूद इस अवैध क्रसर को बंद कराने की दिशा में अपेक्षित कदम नहीं उठाया गया। जिसके परिणामस्वरूप ज्ञानदेव को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सासन पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द क्रसर चलानेवालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी, तथा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।