भुवनेश्वर. राज्य के गजपति व गंजाम जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये. सुबह सात बजकर 10 मिनट पर ये झटके महसूस किये गये. इसमे किसी प्रकार की नुकसान की खबर नहीं है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 रही. गंजाम जिले के चिकिटि, पात्रपुर, दिगपहंडी, गजपति जिले के आरउदयगिरि, अडबा, मोहना आदि इलाकों में झटके महसूस किये गये. इस बारे में जानने के बाद लोग भय से अपने बाहर निकलते देखे गये. गजपति जिले के जिलाधिकारी अनुपम शाह ने ट्वीट कर कहा कि जिले मे कुछ स्थानों पर हलके भूकंप के झटके महसूस किये गये, लेकिन इसमे किसी प्रकार की नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
Check Also
फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान
जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …