-
सिर्फ कोरोना योद्धाओं को उत्सव स्थल पर होगी अनुमति

पुरी. सर्किट हाउस में जिलाधिकारी बलवंत सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस उत्सव जिलास्तरीय आयोजन के लिए बैठक आयोजित हुई. इसमें तय किया गया पुलिस विभाग के कर्मचारी ही परेड में शामिल होंगे. अगस्त 15 सुबह 9:00 बजे में मुख्य अतिथि तालबनिया स्पोर्ट्स कंपलेक्स मैदान में झंडा फहराएंगे. इसके साथ परेड की सलामी लेंगे. परेड में रिजर्व पुलिस बल के जवान ही शामिल होंगे. दशक के रूप में कोरोना योद्धा आशा, आंगनबाड़ीकर्मी, चिकित्सक उपस्थित रहेंगे. वहां किसी भी अन्य व्यक्ति को अनुमति नहीं होगी .इस बैठक में जिला आरक्षी अधीक्षक अखिलेश सिंह, अतिरिक्त जिलाधीश प्रदीप कुमार साहु, उपजिलाधीश भागवत तारण साहू, सर्व शिक्षा अभियान संयोजिका सौंदर्य मंजरी दास, पुलिस आरआई चंद्रशेखर दास, लोकनिर्माण विभाग से इंजीनियर जीसी राय प्रमुख उपस्थित रहे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
