सुधाकर शाही, कटक
यहां के मालगोदाम के पास बेहरासाही क्षेत्र में कोरोना के पाजिटिव मामलों में वृद्धि के बाद कांटेन्टमेंन जोन घोषित कर दिया गया है. इस इलाके में स्क्रीनिंग और परीक्षण के लिए सक्रिय निगरानी रखी जा रही है. बुधवार को कोरोनो वायरस के 112 मामले पाये गए थे. तदनुसार, कटक नगर निगम (सीएमसी) आयुक्त अनन्या दास ने क्षेत्र में संचालित दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए प्रतिबंध लगा दिया.
इस क्षेत्र में अब गैर-आवश्यक दुकानें या गोदाम सुबह 7 से 10 बजे तक संचालित होंगी. आवश्यक वस्तुओं के पूरे विक्रेता सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक काम कर पायेंगे. आवश्यक वस्तुओं के खुदरा विक्रेता दोपहर 2 से रात 8 बजे तक काम करेंगे. अगले आदेश तक प्रत्येक सप्ताह बुधवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी.