कटक. कोरोना की इस महामारी में रक्षा बंधन के इस पवित्र त्योहार को कटक की विभिन्न साही बस्ती में (जो की सदस्यों के घर के पास) लायन सम्पति मोड़ा के नेतृत्व में एवं लायन मंजू सिपानी की अध्यक्षता में बस्ती में रहने वाले परिवारों के बीच राखी, मिठाई, चाकलेट बाँटकर मनायीं गयी. सम्पत्ति मोड़ा ने कहा कि किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं, दिलों में प्यार और उस रिश्ते के प्रति सम्मान होना ज़रूरी है, त्योहार मनाना हर किसी का अधिकार है, इसलिए पर्ल ने सदैव खुशियों के पल ज़रूरतमंद लोगों के साथ मिलकर बिताया है. इसे निभाते हुए सचिव सरला सिंघी द्वारा बस्तियों में जाकर छोटे-छोटे गरीब बच्चों में मिठाइयां बांटी गई एवं राखियां देकर उनके साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया.
लायन अल्का सिंघी द्वारा गरीब ज़रूरत मंद में राखी, कपड़े मिठाई वितरित की गयी.
रक्षाबंधन का त्योहार फीका ना रह जाए, इसलिए हमारी बहनों ने अपने-अपने भाइयों के लिए घर पर ही मोली की सादी राखी एवं बहुतों ने तो अपने हाथों से राखियां बनाई और भाइयों की कलाइयों पर बांधी. दूर बैठे अपने सभी भाइयों को जूम आनलाइन के द्वारा अपना प्यार और शुभकामनाएं दीं. सभी बहनों ने ये साबित कर दिया कि खुशियां मनाने के लिए नए कपड़े,गिफ्ट्स ज्यादा जरूरी नहीं, बल्कि अपनो में प्यार और विश्वास ही बहुत है.
पर्ल सदस्यों का मानना है कि जब हम बस्ती में जाते हैं, यहाँ के बच्चे हमें ख़ुशी से घेर लेते हैं. उनके चेहरे कि वह मुस्कान ही हमारे लिए प्रेम का तोहफ़ा है. कोरोना महामारी के समय सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का पूरी तरह ख्याल रखा जाता है, इसलिए हमेशा प्रोजेक्ट करते वक़्त मास्क भी वितरण किया जाता है. पर्ल द्वारा सम्पादित सभी सेवा कार्यों में पर्ल की मज़बूत स्तम्भ ऊषा धनावत, पुष्पा अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल एवं सभी कार्यकारिणी सदस्या सीमा गुप्ता, अल्का सिंघी, सरिता बुधिया, मधु बुधिया, रमा बजाज, अर्चना चौधरी, किरण चौधरी, नीलम मोड़ा, विनोद नहाटा, शालिनी लखोटिया, जयश्री मुंधड़ा, चन्दा मुंधड़ा, अर्चना अग्रवाल, सुनिता झुनझुनवाला, सुनिता गोयनका, सोनिया शर्मा, अनिशा सलत, रंजू अग्रवाल, सन्तोष चांडक, कविता जैन इन सभी का पूर्ण सहयोग रहता है. ये सभी जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी चन्दा संतुका ने प्रदान की.