भुवनेश्वर. रक्षाबंधन के अवसर पर राज्यपाल प्रो गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य की जनता को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पवित्र गह्मा पूर्णिमा तथा राखी पूर्णिमा के अवसर पर शुभकामनाएं देने के साथ साथ यह कामना की कि इस त्योहार के महत्व व संदेश सभी के लिए ध्येय हो. इधर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पवित्र गह्मा पूर्णिमा व राखी पूर्णिमा के अवसर पर सभी को हृदय से शुभेच्छा व अभिनंदन. महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के आशीर्वाद से शांति व मैत्री का संदेश देकर यह पवित्र बंधन और निबिड बनें.
Check Also
आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत
भुवनेश्वर। शिवराम महापात्र शांत स्वभाव, काफी सरल और मृदु भाषी थे, लेकिन उनमें प्रचंड शक्ति …