Home / Odisha / हरिओम गौतम बने डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग-२०२० के विजेता

हरिओम गौतम बने डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग-२०२० के विजेता

  •  डालमिया विद्या मंदिर का बढ़ाया गौरव

राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
शहर की सुप्रसिद्ध डालमिया विद्या मंदिर के १०वीं कक्षा के छात्र हरिओम गौतम डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग-२०२० के विजेता बने और स्कूल का गौरव बढ़ाया. गौरतलब है कि डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग-२०२० बाईजुस द्वारा आयोजित आनलाईन टेस्ट में हर राज्य से दो छात्रों का चयन किया गया था, जिसमें कुल विभिन्न राज्यों के ६० छात्र शामिल थे. इस कड़ी में ओडिशा राज्य के सुंदरगढ़ जिले राजगांगपुर शहर स्थित डालमिया विद्या मंदिर के होनहार छात्र हरिओम गौतम भी शामिल थे.

यह टेस्ट चार राउंड चला, जिसमें हरिओम गौतम ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर काबिज होने में कामयाब रहे. विजेता के रूप में उन्हें पांच लाख रुपये, लैपटॉप व ट्राफी पुरस्कार के लिए प्रदान की गई. वहीं विजेता बनने के बाद नासा जाने के लिए चयनित किए गए. हरिओम गौतम ओसीएल कालोनी के ब्लाक तीन के निवासी देवेंद्र गौतम के पुत्र हैं. हरिओम गौतम ने अपनी काबिलियत से अपनी इस उपलब्धि से सुंदरगढ़ जिले का नाम ऊंचा करने के साथ ही डालमिया विद्या मंदिर सह अपने परिजनों का भी नाम रोशन सह गौरव बढ़ाया है.

Share this news

About desk

Check Also

सरकार ने पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी – प्रभाती परिडा

उपमुख्यमंत्री ने ओडिशा सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों पर डाला प्रकाश पुरी। उपमुख्यमंत्री प्रभाती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *