-
आगामी दो दिनों के अंदर प्लस-2 के नामांकन के लिए जारी होगी विज्ञप्ति
भुवनेश्वर. आगामी चार अगस्त से शिक्षकों को आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण पांच दिनों तक चलेगा. 101 उत्कर्ष विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों को इसमें प्रशिक्षण दिया जाएगा. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन दो-दो घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा. कोरोना के समय किस ढंग से पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी तथा परीक्षा में सफलता की दर अच्छी होगी, इस पर ध्यान दिया जाएगा. इन बातों को ध्यान में रखकर विद्यालय व जनशिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी जिलों के एक-एक प्लस-टू कालेज के शिक्षकों को भी इस बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने बताया कि आगामी दो दिनों के अंदर राज्य में प्लस-2 में दाखिले के लिए राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक रुप से विज्ञप्ति जारी होगी.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही दसवीं बोर्ड के परिणाम घोषित किये गये थे.
दाश ने यह भी बताया कि राज्य में जिन 31 स्कूलों में परिणाम शून्य आया है उसके प्रधान शिक्षकों के साथ वह स्वयं बात करेंगे.