
कटक. लगातार चौथे दिन भी कटक मारवाड़ी समाज द्वारा शहर के बालू बाजार, विश्नाथ लेन, गणेश घाट, पाण साही, धुंआ पत्तर लेन, राधानाथ ट्रेनिंग कॉलेज लेन, भंडार साही लेन आदि इलाकों में 1100 मास्क, 900 साबुन, सेनिटाइजर 1000 शीशी आयुष दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया. कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी के नेतृत्व में सरत सांगनेरिया, मनोज नांगलिया, चेतन शर्मा, राजेश शर्मा, शांति नौलखा, महेंद्र अग्रवाल, अनिल कमानी, मनोज उदयपुरिया, विजय मोदी, रवि अग्रवाल आदि कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर उपरोक्त सामग्रियों का वितरण कर लोगों में कोरोना से बचने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई. साथ में लोगों को मास्क पहनने, 20 सेकेंड तक हाथ धोने एवं कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखने की अपील की गई. सचिव हेमन्त अग्रवाल, उपाध्यक्ष किरण मोदी, कोषाध्यक्ष सुरेश भरालावाला एवं सलाहकार रमण बागड़िया ने सभी कार्यकर्ताओं एवं दान-दाताओं को सहयोग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया.

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
