-
कहा-नियंत्रित करने के लिए केन्द्र से सहयोग मांगें मुख्यमंत्री
भुवनेश्वर. गंजाम जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है. ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक केन्द्र सरकार से सहयोग मांगें. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भृगु बक्सीपात्र ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नवीन पटनायक से यह अनुरोध किया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गत 20 सालों से लगातार गंजाम से चुनाव जीत रहे हैं. इसके बावजूद गंजाम जिले में मूलभूत स्वास्थ्य सेवा व चिकित्सा के लिए आनुषंगिक अव संरचना का विकास नहीं हुआ है. कोरोना में सबसे अधिक मार गंजाम जिले को सहना पड़ रहा है. गंजाम जिले में सर्वाधिक प्रवासी श्रमिक लौटे हैं. प्रवासी श्रमिकों के लौटते समय प्रशासन के अधिकारियों के किसी बीच प्रकार का तालमेल नहीं रहा. इस कारण कोरोना में सर्वाधिक लोग गंजाम जिले से प्रभावित हो रहे हैं. सर्वाधिक जानें गंजाम जिले से जा रही हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि मुख्यमंत्री ने प्रत्यक्ष रुप से इसमे कुछ नहीं किया. जिला प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए किसी प्रकार की ठोस कदम उठाता दिख नहीं रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को चाहिए कि वह केन्द्र सरकार से कोरोना से निपटने के लिए सहयोग मांगना चाहिए, ताकि कोरोना गंजाम जिले में नियंत्रण में आ सके.