Home / Odisha / महिलाओं ने सजाये तीज-सिंधारा उत्सव के रंग मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी संग

महिलाओं ने सजाये तीज-सिंधारा उत्सव के रंग मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी संग

कटक. मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी द्वारा  श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा की अध्यक्षता में  आयोजित हरियाली तीज के अवसर पर कटक की सभी समिति सदस्यों एवं कटक की महिलाओं के बीच सजने- सँवरने सोलह  श्रृंगार के साथ ही साथ सिंधारा क्वीन, सावन के मधुर गीत पर आजा नच लें ऑनलाइन प्रतियोगिता में कटक की हर घटक की मातृशक्ति ने अत्यन्त उत्साह से अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए भाग लिया। इसमें कुल ६८ लोगों ने भाग लिया। सभी बहनों ने सपरिवार भाग लेते हुए ख़ूब रंग जमाया। सबने कहा कि मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी ने हमें घर बैठे ही हमें साथ-साथ होने का एहसास दिलाया और सावन के सतरंगी त्योहार को यादगार बनाया। सभी प्रतिभागियों द्वारा ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा  कि हमने तो आपलोगो की वजह से सज- संवर कर ख़ूब आनन्द लिया। सिंधारा उत्सव का आयोजन करने में मुख्य रूप से उत्सव संयोजक रश्मि मित्तल एवं रितु अग्रवाल, अल्का सिंघी ने पूर्ण सहयोग किया
एवं रेणु गर्ग, मंजू सिपानी एवं ज्योति खंडेलवाल का भी सहयोग रहा। मातृशक्ति की कोर्डिनेटोर एवं मज़बूत स्तम्ब नीलम साहा, संगीता करनानी एवं अल्का सिंघी का मातृशक्ति द्वारा आयोजित हर कार्य में तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग रहता है। मातृशक्ति की वरिष्ठ सलाहकार ऊषा धनावत  का मार्गदर्शन सदेव ही मिलता रहता है। अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा ने कार्यक्रम के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि कला और सौंदर्य के अनूठे संगम पर आधारित इस
हरियाली तीज सावन सिंधारा सावन प्रतिभागी परिणाम :-

सिंधारा हरियाली क्वीन :- कंचन अग्रवाल

लेडीज ब्यूटी डांस :- कुमकुम स्वाति मालू, मीनाक्षी गोयनका,सुनीता अग्रवाल,
सिंधारा सज डाक के (सिंगार) :- सरला सिंघी, निवेदिता जैन
सादगी में ही सुन्दरता :- संध्या अग्रवाल
लिटिल सिंधारा डांस क्वीन :- श्रुति अग्रवाल, वैष्णवी राजगढ़िया,सिनैन कियारा अग्रवाल
कमाल धमाल मचाया :- आशा पाटोदिया परिवार,सबिता सिंघी संग साजन क्यूटेस्ट प्रिंसी नायशा अग्रवाल हैं सभी को बहुत बहुत बधाई।
कुछ प्रतियोगियों की मन की बात :-

स्वाति मालु-मैं मातृशक्ति की पूरी टीम एवं सम्पत्ति भाभी का दिल से आभार करती हूँ कि आप लोगों ने इतना अच्छा ऑन लाइन कार्य क्रम आयोजित किया चार महीने बाद हम इतना सजे सच में लॉक डाउन में भी तीज की फ़ीलिंग आ गयी।
निवेदिता जैन –
सिंधारा का ये जो किया आयोजन,
हुआ परिपूर्ण आपका ये प्रयोजन,
घर-घर भरा खुशियों का रंग,
मनाया जो हमने सिंधारा मातृशक्ति के संग
कंचन अग्रवाल:-आपने इस पूरे तीज त्योहार में लॉक डाउन में भी जान डाल दी, आप जैसी  महान समाज सेविका को एवं मातृसत्ता को मेरा कोटि कोटि प्रणाम।
आशा पटोदिया :- हमने तो सपरिवार ख़ूब आनंद लिया , मातृशक्ति की सभी बहनो को साधुवाद।
सरला सिंघी – इस प्यारे से खिताब के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। सबसे बड़ा तोहफा ये प्यारी सी पंक्तियां है जो तस्वीर के साथ लिखकर भेजी है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी को बहुत बहुत बधाई, और इतनी सुंदर प्रतियोगीता आयोजित करने के लिए,और इतनी मेहनत करने के लिए इससे जुड़े सभी मेंबर्स को बहुत बहुत बहुत साधुवाद।
अनिता कमानी – मातृशक्ति हमेशा इस तरह के नए तरीक़े के आकर्षित उत्सव का ऑन लाइन आयोजन कर रही है , सम्पत्ति भाभी आपके इन्नोवेटिव कार्यक्रम के लिए आपका धन्यवाद , हमने तो अपने बेटे बहु के साथ ख़ूब मनोरंजन किया। मातृशक्ति कटक ने इस सिंधारा उत्सव में भाग लेने वाले सभी का आभार व्यक्त किया ।

Share this news

About desk

Check Also

गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका

नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *