- 
पीड़ित श्रद्धालुओं ने एसपी से मांगा न्याय
 

संबलपुर- हाजी उमर की जियारत कराने का झांसा देकर शहर के दर्जनों मुस्लिम धर्मावलंबियों से लाखों रूपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को ठगी के शिकार हुए मुस्लिम श्रद्धालु एसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगायी है। एसपी की अनुपस्थिति में उन्होंने एडीशनल एसपी प्रदीप्त महापात्र से मुलाकात की और आरोपी के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि वे सभी धनुपाली थाना अंतर्गत सोनापाली, कुंभारपाड़ा एवं मोतीझरण इलाके के रहनेवाले हैं। पिछले दिनों शहर के दर्जनों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हाजी उमर की जियारत करने का मन बनाया। इस दरम्यान कुंभारपाड़ा निवासी अब्दुल रहीम, पिता स्वर्गीय मोहम्मद सलीम ने उनके संपर्क किया और उन्हें सहूलियत से हाजी उमर की जियारत कराने का झांसा दिया। तत्पश्चात अब्दुल ने टिकट, लाजिंग एवं बोर्डिंग की व्यवस्था करने के नाम पर करीब 33 पुरूष एवं महिला श्रद्धालुओं से 28 लाख की वसूली किया। यह सब राशि उसने अलखातिब टूर एंड ट्रेवेल्स के बैनर में वसूल किया था। तीर्थ यात्रा से पहले जब उसने अपने बोर्डिंग एवं लॉजिंग की स्थिति का जायजा लेना आरंभ किया तो उन्हें असलियत का पता लग गया। उन्होंने तत्काल अब्दुल रहीम से इस विषय में पूछताछ करना चाहा, किन्तु उससे संपर्क नहीं हो पाया। अबतक उन्हें यह एहसास हो चुका था कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं। उन्होंने तत्काल धनुपाली थाना जाकर मामला दर्ज करा दिया। इसके बावजूद पुलिस ने मामले पर तत्परता दिखाना उचित नहीं समझा है। मजबूरन उन्हें एसपी से न्याय मांगना पड़ा है। बताया जाता है कि एडीशनल एसपी प्रदीप्त महापात्र ने उन श्रद्धालुओं की शिकायतों को ध्यान से सुना और इस दिशा में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		