-
छात्रों की तुलना में छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन
भुवनेश्वर. इस वर्ष के दसवीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं की परीक्षा में इस साल पास दर 78,76 प्रतिशत रही. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग जरिये परिणामों की घोषणा की. इस बार छात्रों की तुलना में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा है. इस बार छात्राओं की उत्तीर्ण दर 81.98 प्रतिशत रही, जबकि छात्रों की पास दर 77.8 प्रतिशत रही. इस बार दसवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 262738 छात्राएं परीक्षा में बैठी थीं. इसमें से 215368 छात्राओं को सफलता हासिल हुई है. इसी तरह इस बार परीक्षा में बैठे 247451 छात्रों में से 19250 छात्रों को सफलता हासिल हुई है. इस बार राज्य के कुल 5,60,905 छात्र-छात्राएं दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे. इसमें से 4 लाख 21 हजार 256 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है. इस बार ए-1 ग्रेड में कुल 1279, ए-2 ग्रेड में 8458 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. इसी तरह बी-1 ग्रेड में 18 हजार 188, बी-2 ग्रेड में 31 हजार 328, सी-ग्रेड में 49 हजार 153 छात्र–छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. डी-ग्रेड में 89 हजार 556 व ई-ग्रेड में 2 लाख 23 हजार 195 छात्र–छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं.
678 स्कूलों में शत-प्रतिशत उत्तीर्ण, 31 स्कूलों में एक भी पास नहीं
मंत्री दाश ने बताया कि इस बार पूरे प्रदेश में 678 स्कूलों में छात्र–छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है. इन स्कूलों में एक भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ है. पिछले साल ऐसी स्कूलों की संख्या 289 थी. इसी तरह इस बार 31 स्कूल ऐसे हैं, जहां से एक भी विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हो सका. पिछले साल इस तरह की स्कूलों की संख्या 82 थी.
शून्य परिणाम वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने कहा कि राज्य में शून्य परिणाम वाले विद्यालयों से उनके परिणाम के बारे में पूछा जाएगा. इसके कारणों की जांच की जाएगी तथा इन विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी.