भुवनेश्वर – भुवनेश्वर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। मंगलवार को भुवनेश्वर में कोरोना के 215 नये संक्रमितों की पहचान की गई है। भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बीएमसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज पहचान किये गये 215 संक्रमितों में 150 संगरोध से पहचान किये गये हैं, जबकि 65 स्थानीय संक्रमितों की पहचान की गई है। सोमवार को भुवनेश्वर से 159 संक्रमितों की पहचान की गई थी। उल्लेखनीय है कि गत 15 मार्च को भुवनेश्वर में पहला कोरोना का संक्रमण का मामला सामने आया था। अभी तक भुवनेश्वर शहर में 2365 कोरोना संक्रमित पाये गयेहैं। इसमें से 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1141 स्वस्थ हो गये हैं। भुवनेश्वर में 1209 सक्रिय मामले हैं।
ओडिशा में मंगलवार को 687 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए
मंगलवार को राज्य में कुल 687 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये। इसके साथ ही राज्य मे कोरोना से स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,060 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले से कुल 307 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसी तरह जगतसिंहपुर जिले से 59, भद्रक से 52, नयागढ़ से 35, झारसुगुड़ा से 30, जाजपुर से 25, कटक से 24, गजपति से 23, मालकानगिरि से 18 तथा कोरापुट से 17 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं। इसी तरह कंधमाल जिले से 16, केन्दुझर जिले से 14, बरगढ़ जिले से 12, बालेश्वर, केन्द्रापड़ा तथा संबलपुर से 11-11, रायगड़ा से 10, अनुगुल से 5, नवरंगपुर से 3, कलाहांडी से 2 तथा बलांगीर व सुंदरगढ़ से 1-1 संक्रमित स्वस्थ हो गये है।