भुवनेश्वर – पुरी में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में बुधवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गृह राज्य मंत्री कैप्टन दिव्यशंकर मिश्र के सरकारी आवास का घेराव करने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके सरकारी आवास पर टमाटर फेंके । एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव राजीव पटनायक के नेतृत्व में सैकड़ोंं कार्यकर्ता इसमें शामिल रहे। ये कार्यकर्ता भुवनेश्वर के चार नंबर यूनिट स्थित सरकारी आवास का घेराव किया। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ झ़डप हुई। श्री पटनायक ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के साथ गृह राज्य मंत्री की संवेदना नहीं है। इस मामले को दो दिन बीत जाने के बाद भी उन्होंने अपना मुंह नहीं खोला है । इस कारण मुख्यमंत्री व गृह राज्य मंत्री से कांग्रेस त्यागपत्र मांग रही है। पुलिस ने श्री पटनायक के साथ 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।
Home / Odisha / पुरी दुष्कर्म के मामले में गृह राज्य मंत्री के आवास पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फेंके टमाटर
Check Also
दुर्गापुर गैंगरेप का मामला एडीजे कोर्ट में स्थानांतरित
20 दिन में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट दो आरोपियों की …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
