-
कुल रोगियों की संख्या 26,892 हुई
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के 1503 नये मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से संगरोध केंद्रों से 1002 तथा स्थानीय संक्रमण के मामले 501 हैं. अब तक राज्य में कुल पाजिटिव रोगियों की संख्या 26,892 हो गयी है. इनमें से अब तक 16,793 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा अब भी 9918 सक्रिय मामले हैं. नये मामलों में अनुगूल में एक, बालेश्वर में 19, बरगढ़ में 23, भद्रक में 25, बलांगीर में 21, बौध में एक, कटक में 136, ढेंकानाल में 32, गजपति में 73, गंजम में 491, जगतसिंहपुर में छह, जाजपुर में 51, झारसुगुड़ा में 10, कलाहांडी में 10, कंधमाल में 73, केंद्रापड़ा में नौ, केंदुझर में 43, खुर्दा में 223, कोरापुट में 34, मालकानगिरि में 34, मयूरभंज में 28, नवरंगपुर में दो, नयागढ़ में आठ, पुरी में चार, रायगड़ा में 68, संबलपुर में 17, सोनपुर में चार, सुंदरगढ़ में 57 लोग पाजिटिव पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है.