
भुवनेश्वर : कारगिल विजय के आज 21 साल पूरे हो गए हैं. 1999 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने इस युद्ध में विजय हासिल की थी. इस कारगिल विजय दिवस पर आज आयुर्वेद पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की तरफ से किया गया था। इसकी अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय सचिव लिंगराज साहू ने की। अमर जवानों को समर्पित करते हुए पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर साहु ने कहा कि प्रकृति का संतुलन को बनाए रखना है. मानव के जीवन को सुखी, समृद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए पौधरोपण का अपना विशेष महत्व है। मानव सभ्यता का उदय तथा इसका आरंभिक आश्रय भी प्रकृति अर्थात वन वृक्ष ही रहे हैं। मानव को प्रारम्भ से प्रकृति द्वारा जो कुछ प्राप्त होता रहा है। उसे निरन्तर प्राप्त करते रहने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
